अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल पुलिस ने भारतीय सीमा में घुसकर किया अंधाधुंध फायरिंग…..एक की मौत….दो जख्मी….कुछ लोगों को अगवा किए जाने की सूचना

दिल्ली-भारत नेपाल के बीच आज बिहार के सीतामढ़ी से बड़ी खबर निकल कर सामने आ है सीमा विवाद को लेकर आज जानकीनगर बॉर्डर पर नेपाल सशस्त्र बल की ओर से फायरिंग की गई जिसमें एक भारतीय की मौत हो गई है जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है इस घटना के बाद बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है जानकारी के अनुसार पूरा मामला नारायणपुर और लालबंदी बॉर्डर इलाके का है यहां बॉर्डर पर कुछ लोग खेत में काम कर रहे थे इसी दौरान नेपाल के सशस्त्र बल ने लोगों पर अंधाधुंंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें जानकीनगर टोले लालबंदी का रहने वाले नागेश्वर राय के 25 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार की मौत हो गई वही 2 लोग घायल हो गए। सीतामढ़ी के सोनबरासा में बॉर्डर पर नेपाली पुलिस ने किसानों पर की अंधाधुंध फायरिंग। इसमें एक की मौत हो गई व दो जख्मी हो गए।
जानिए पूरी घटना सीतामढ़ी जिला अंतर्गत सोनबरसा थाना क्षेत्र की पिपरा परसाइन पंचायत के लालबंदी जानकी नगर बॉडर पर खेत में काम रहे लोगों पर नेपाल की सशस्त्र पुलिस ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जिसमे जानकी नगर टोले लालबंदी निवासी नागेश्वर राय के 25 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार की मौत हो गई। जबकि, विनोद राम के पुत्र उमेश राम को दाहिने बांह में तो सहोरबा निवासी बिंदेश्वर ठाकुर के पुत्र उदय ठाकुर को दायें जांघ में गोली लगी है।
नेपाली पुलिस ने गांव के वशिष्ठ राय के पुत्र लगन राय को अपने कब्जे में ले रखा है। वशिष्ठ भी गोली का शिकार हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। घायलाें को इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर किया गया है। फिलहाल बॉडर पर दोनों देश की पुलिस तैनात है। हालत तनावपूर्ण बनी हुई है। घटना नारायणपुर-लालबन्दी बॉडर की है। बता दें नेपाल के नक्शे को लेकर भारत और पड़ोसी देश के बीच तनाव चल रहा है । जिसे लेकर विवाद की स्थिति बन रही हुई है। नेपाल ने अपने नए नक्शे में भारत के कई इलाकों को अपना हिस्सा बताया हालांकि भारत ने साफ कर दिया है कि वह अपनी संप्रभुता से समझौता नहीं करेगा वही विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया जा रहा है कि इस सीमा विवाद का हल बातचीत के माध्यम से निकालने के लिए पहल की जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button