ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:-युवक आया हाथी के चपेट में……लुंगी के कारण बची जान…..कटहल के कारण तीन दिन से गांव में धावा बोल रहा है हाथी।
ब्रेकिंग न्यूज कुनकुरी:- कटहल का मौषम आते ही जंगल क्षेत्र में हाथियों का दहसत बना रहता है।अभ्यारण्य परिक्षेत्र साहीडाँड़ में बीते तीन दिनों से हाथियों का दहसत बना हुआ है।शाम होते ही रोज साहीडाँड़ के जंगल किनारे बसे घरों में रातजगा करना पड़ रहा है।गुरुवार रात करीब 11बजे अचानक साहीडाँड़ के दर्रीटोली में पहुंच गया हाथी के चिंघाड़ सुन लोग हल्ला करने लगे।लोगों की हल्ला सुन हाथी बस्तीवासी को घर तक दौड़ाया ।गांव वालों ने किसी तरह टॉर्च,बाती से जंगल की ओर भगा तो दिए।लेकिन गांव के ही एक नंदकुमार सिंह/पूसा सिंह उम्र 45 वर्ष को हाथी बस्ती से सटे जंगल में पकड़ा,लेकिन युवक के लुंगी खुल जाने से किसी तरह भाग निकला हाथी पुरे गुस्से को लुंगी में उतार दिया।लुंगी को घंटो गुस्सा से इधर उधर करने अपने दांता और पैरों से रौंदने के बाद भागा।
किसी तरह अपने जान बचाने के बाद घर में आकर सो गया अब जाँच का विषय बना हुआ है कि सम्बंधित युवक को हाथी क्षति पहुंचाया है या नहीं।लोगों में शिकायत है कि क्षेत्र में वन कर्मचारियों की जंगल में हाथी होने की जानकारी न देने का।विभाग को क्षेत्र में कितने हाथी है इसका भी जानकारी नही है।अब चिंता का विषय है कि साहीडाँड़ सर्कल में शांति खलखो,चिन्नलाल मरकाम,रामसाय केरकेट्टा, छोटेलाल भगत,ईश्वर पैंकरा केवल मुख्यालय में है कई कर्मचारी गायब हैं।कटहल के सीजन आते ही हाथियों का दल पहुँचता है इस क्षेत्र में इसके बावजूद मुख्यालय में न रहने वाले वन कर्मचारियों पर क्या कार्यवाही करते हैं ये तो विभाग ही जानें।