छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग
सूरजपुर-बलरामपुर ब्रेकिंग: सूरजपुर जिले का सूरजपुर और प्रतापपुर एवं बलरामपुर जिले का बलरामपुर और वाड्रफ नगर रेड जोन में शामिल… रामानुज नगर, कुसमी, राजपुर ,रामानुजगंज ऑरेंज जोन में… देखे अधिसूचना
अम्बिकापुर – सूरजपुर जिले के अंतर्गत विकासखंड सूरजपुर और प्रतापपुर को रेड जोन में शामिल किया गया है। वही बलरामपुर जिले के बलरामपुर और वाड्रफ नगर विकासखंड को भी रेड जोन में रखा गया है।
इसके अतिरिक्त सूरजपुर जिले के रामानुज नगर एवं बलरामपुर जिले के राजपुर, कुसमी और रामानुजगंज विकासखंड को ऑरेंज जोन में रखा गया है ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कल देर रात इस संबंध में जारी अधिसूचना जारी की गई ।