ब्रेकिंग न्यूज कुनकुरी:- झीरम घाटी में शहीद हुए नेताओं को दी गई श्रधांजलि …. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फरसाबहार के द्वारा झीरम घाटी में शहीद हुए लोगों दी गई श्रद्धांजली
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार और जिला कांग्रेस कमेटी जशपुर के तत्वाधान मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फरसाबहार के द्वारा विकासखंड फरसाबहार के विधायक कार्यालय में आज झीरम घाटी मे शहीद हुए वीरो को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रधांजली दी गई।शहीद स्व.नंदकुमार पटेल,स्व. विद्याचरण शुक्ल,स्व.महेंद्र कर्मा,स्व.उदय मुदलियार स्वर्गीय दिनेश पटेल तथा इस लोमहर्षक घटना में शहीद हुए लोगों को याद कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई तथा इसके बाद शहीदों को याद करते हुए प्रदेश से बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूरों को फल वितरण किया गया
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फरसाबहार के अध्यक्ष निरंजन ताम्रकार के द्वारा इस लोमहर्षक घटना में हुए शहीद लोगों को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कांग्रेस परिवार ने अपने अग्रिम चरण के नेताओ को नक्सली वारदात में शहीद होने के बाद किस तरह से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को वापस लाई गई और आज हम परिवर्तन के रूप मे हम सब अब आपके अधूरे सपने को पूरे करने के लिए कृतसंकल्प है
उक्त भावभीनी श्रधाजंली कार्यक्रम में नवीना पैंकरा सदस्य जिला पंचायत जशपुर,संतोष पैकरा ब्लॉक महामंत्री,मोहम्मद सिराजुद्दीन ब्लॉक उपाध्यक्ष,विनय चौहान सेक्टर प्रभारी,केशव राम,देवकुमार सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित थे