अम्बिकापुरछत्तीसगढ़राज्यसरगुजा संभाग
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद,दुलदुला को 28 तारिख तक किया कंटेन्मेंट जोन घोषित

ब्रेकिंग न्यूज कुनकुरी /दुलदुला-कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुवे जिला प्रशासन अब पुरी सतर्कता बरतने के फिराक में हैं,दुलदुला में मिले एक कोरोना मरीज के बाद अब इस क्षेत्र को कंटेनमेन्ट जोन घोषित करने प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है,इस तारतम्य में आदेश भी जारी हुआ है।जिसमें 28 दिनों या आगामी आदेश तक क्षेत्र को कंटेनमेन्ट जोन घोषित किया गया है,28 दिनों तक इस क्षेत्र में न कोई बाहर से आ सकता है और न ही कोई बाहर जा सकता है।इस दौरान आवश्यक जरूरत की वस्तुओं के लिए शासन ने दुकानदारों का नाम व नंबर भी जारी किया है।जिसमें दुकानदारों के द्वारा होम डिलीवरी सामानों का घर पहुंचा किया जायेगा।