कोविड अस्पताल से आज एक और मरीज हुआ डिस्चार्ज 18 मरीजो का उपचार जारी
अम्बिकापुर 24 मई 2020/ संभागीय कोविड़ अस्पताल अम्बिकापुर से आज एक और कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया कि सूरजपुर जिले के जयनगर निवासी 40 वर्षीय मरीज की प्रथम एवं द्वितीय सैंपल जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया है। अब कोविड़ अस्पताल में 18 मरीजों का ईलाज जारी है। 24 मई को रात्रि में मैनपाट से 19 वर्षीय पुरूष, कोरिया जिले के खडगवां से 19 वर्षीय महिला, बलंगी निवासी 23 वर्षीय पुरूष, बैकुण्ठपुर निवासी 29 वर्षीय पुरूष, बलरामपुर-रामानजंगज जिले के कृष्णानगर निवासी 55 वर्षीय महिला, रामानुजगंज निवासी 45 वर्षीय पुरूष, 26 वर्षीय पुरूष एवं बलरामपुर निवासी 22 वर्षीय पुरूष को भर्ती किया गया। बैकुण्ठपुर से आया 29 वर्षीय मरीज एवं बलंगी से आया 23 वर्षीय मरीज को माइल्ड सिम्पटम है और बाकी सभी मरीज एसेम्पटोमेटिक है। भर्ती मरीजों की चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है।मरीजों का बी.पी पल्स एवं ऑक्सीजन सेचूरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है।