समाज सेवी संस्था “ऐक्ट ऑफ़ ह्यूमैनिटी” के द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कम्बल,गरम कपड़े, बिस्किट,चॉकलेट,मिक्चर एवं अन्य खाद्य सामग्री बाटा गया
विनोद शुक्ला हिंद शिखर न्यूज़ कोरबा। समाज सेवी संस्था “ऐक्ट ऑफ़ ह्यूमैनिटी” के द्वारा कोरबा जिले से करीब 20 किलोमिटर दुर गावँ गहनिया और उसके बाद फिर जिले से करीब 45 कीमी दुर लेमरु पंचायत मे आने वाले गावँ भूडू माटी, छाती बहार और अरेतरा मे ठंड के मौसम को देखते हुए जा कर कम्बल,गरम कपड़े,बच्चे, बड़े और महिलाओं को कपड़ा दिया गया और साथ ही बिस्किट,चॉकलेट,मिक्चर एवं अन्य खाद्य सामग्री बाटा गया।जैसा की हम सभी जानते है की शहर मे रह कर हमे किसी चिज की कमी नही होती है ,मगर शहर से दुर रह रहे ऐसे गावँ मे रहने वाले लोग ,जहां कोई भी सुविधा ना हो ,ना बिजली,ना दुकान,ना आने जाने की अपनी खुद की सुविधा उन्हे बहुत सारी मुसीबतों से जिंदगी गुजरना पड़ता है।इन सब बातों को समझते हुए इस बार संस्था ने सभी चीजो का वितरण ऐसे गावों मे किया जहां इन सब चीजो का मिलना मुमकिन नही है।
इस नेक काम मे आज संस्था के साथ कोरबा जिले के नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा साथ रहे,जिन्होंने आज के इस नेक काम मे बढ़ चड के हिस्सा लिया और हमारे संस्था का बहुत साथ दिया। उन्होनें गावँ मे रह रहे कोरवा आदिवासी परिवारो के साथ अपना समय भी दिया और उन्हे स्वास्थ से सम्बंधित अच्छी बातें भी बताई।संस्था के रुहुल खान,मो.आसिफ खान,ग्रेडिन गैलियर,रोसलिन गैलियर,अफ्रोज अली,अजय जायसवाल,सुधीर विश्वकर्मा,सुमन शिवहरे,कृतिका,रेमिया,निशांत और शुभम शिवहरे भी इस नेक काम मे मौके पर शमील रहे।गावँ वालो को संस्था के सदस्यो से मिलने के बाद बड़ा ही अच्छा मेहसूस हूआ ,सभी गावँ वालो ने संस्था के सदस्यो को ढेर सारा आशीर्वाद दिया और दुबारा उनके गावँ मे आने का न्योता भी।
इस नेक कार्य मे सहयोग देने वाले हर एक सज्जन व्यक्ति का हमारी संस्था दिल से आभार व्यकत करती है और उनके उज्ज्वल भविश्य की कामना करती है।
भगवान आप सभी को और आपके परिवार को हमेशा खुश रखे