विकासखण्ड भैयाथान एवं ओड़गी के शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु 11 दिसम्बर तक आवेदन किये गये आमंत्रित
हिंदी शिखर नयूज सूरजपुर। , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैयाथान से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड भैयाथान में शासकीय उचित मूल्य दुकान चैनपुर, खैरी, पहाड़अअमोरनी, नरकालो, केवटाली, राजकिषोरनगर, रजबहर, बरौल, घोसा, दनौलीखुर्द बसकर, गोविंदगढ़ एवं रगदा का नवीन आबंटन किया जाना हैं। इसके साथ ही ओड़गी तहसील अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान बभना, आनन्दपुर, गिरजापुर, टोटको, कान्तीपुर, खालबहरा, रसौकी, बड़वार, छतौली बीजो, रैसरी हेतु संचालन एजेंसी नियुक्त किया जाना है। जिसके लिए आमजनों, सहकारी समितियाॅ, वृहद आदिम जाति बहुउद्देषीय सहकारी समिति (लेम्पस, प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति तथा स्थानीय स्वषासीय निकाय के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जिसमें इच्छुक संस्था 11 दिसम्बर 2020 तक कार्यालयीन समय शाम 5ः30 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भैयाथान में उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप अनुसार आवेदन जमा कर सकते हैं।