शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उ.मा.वि प्रतापपुर के चयनित अभ्यर्थीयों की अंतिम सूची जारी

सूरजपुर/ स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उ.मा.वि प्रतापपुर जिला सूरजपुर में संविदा नियुक्ति हेतु विभिन्न पदो पर आवेदन आमंत्रित किये गये थे। चयनित अभ्यर्थीयों की अंतिम सूची जारी की गई हैं जिसमें व्याख्याता हिन्दी के लिए श्री हमेन्द्र कुमार चन्द्रा पिता श्री क्षेत्रपाल सिंह चन्द्रा, व्याख्याता संस्कृत के लिए श्री अंकित कुमार तिवारी, पिता कृपालनाथ तिवारी, व्याख्याता जीव विज्ञान के लिए श्रीमती अंकिता चतुर्वेदी पति श्री ओम प्रकाश चतुर्वेदी, कम्प्यूटर शिक्षक के लिए श्री कुणाल कौशिक पिता श्री नरेश कौशिक, तीन प्रयोग शाला सहायक के लिए श्री बिन्नी विल्सन एक्का पिता श्री हेरमन एक्का, निशा बाबरा पिता श्री राजकुमार, श्री अंकित कुमार साव पिता श्री राजेश कुमार साव, शिक्षक विज्ञान के लिए प्रीति द्विवेदी पिता श्री श्रीकान्त, सहायक शिक्षक हिन्दी के लिए श्री गुरूदेव यादव पिता श्री शंकरू यादव, सहायक शिक्षक विज्ञान के लिए सुरभि अम्बष्ट पिता श्री अनुज अम्बष्ट को संविदा नियुक्ति प्रदान की गई हैं।