5 डिसमिल से कम जमीन की खरीद बिक्री पर रोकने के बाद से अब तक जिले में 2 हजार से अधिक छोटे भू-खण्डों की रजिस्ट्री
अम्बिकापुर राज्य शासन द्वारा 5 डिसमिल से कम जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक हटने के बाद अब जिला पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री तेजी आई है। सरगुजा जिले में विगत 1 वर्ष के दौरान 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक 2 हजार 785 छोटे भू-खण्डों की रजिस्ट्री की गई है। जिला पंजीयक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर पंजीयन कार्यालय में 2 हजार 661 तथा सीतापुर पंजीयन कार्यालय में 124 छोटे भू-खण्डों की रजिस्ट्री की गई।
ज्ञातव्य है कि 4 वर्षो से छोटे भू-खण्डों की रजिस्ट्री में पाबंदी लगी हुई थी जिसकी वजह से सीमांकन-बटांकन नहीं हो पा रहा था। छोटे भू-खण्डों की खरीदी बिक्री नहीं होने से लोग परेशान थे। छत्तीसगढ़ सरकार ने नया मंत्रिमण्डल बनने के बाद छोटे भू-खण्डों की खरीदी से पाबंदी हटा दी। नई सरकार के इस फैसले के बाद उन लोगों का मकान बनाने का सपना साकार हुआ जो बड़ी जमीन की खरीदी नहीं कर पा रहे थे। छोटे प्लाटों की रजिस्ट्री से मध्यम वर्गीय परिवारों का अपना खुद का घर बनाने का सपना साकार हो रहा है। भू-खण्डों का पंजीयन ऑनलाईन किया जाता है। सरगुजा जिले सहित अन्य जिलों में भी रजिस्ट्री कराने वाले की संख्या में वृद्धि हुई है। रजिस्ट्री से जिलों में राजस्व का प्रतिशत भी बढ़ा है।