मास्टरमाइंड टीम व एडिसन एसपी के द्वारा ग्रामीणों को बाँटे कंबल व बच्चो को पहड़ा

विनोद शुक्ला हिंद शिखर न्यूज़ कोरबा । मास्टरमाइंड बालकों की टीम की जनसेवा कार्य के लिए जितनी भी सराहना की जाए वह कम है कोरबा के पूर्वांचल क्षेत्र में भरे जंगलों के बीच रहने वाले लोग ठंड के मौसम में ठीठुर कर बड़े बूढ़े बच्चे रह जाते है क्योकि शहर से दूर होने व इनकी गरीबी के कारण इनको सुविधा नही मिल पाती और अपना जीवन यापन ऐसे ही करते हैं ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में मास्टरमाइंड लगातार अपना सेवा निरंतर देते आ रहे इस वर्ष ठंढ अत्याधिक पड़ने के कारण मास्टर माइंड टीम के द्वारा ग्रामीणों को कंबल बाट का ठंढ से बचाने का उपाय ढूढ़ निकला जिसका आज दिनाँक को मास्टर माइंड की पूरी टीम व शहर के एडिशनल एसपी श्री कीर्तन राठौर जी के द्वारा कोरबा से 50 से 60 किलोमीटर दूर ग्राम पेंड्री जाकर बड़े बुजुर्गो को कंबल व बच्चो को किताब पहडा वितरण किया गया साथ साथ पहाड़ी इलाकों में रह रहे ग्रामीणों को अंधेरों से मुक्त कर सोलर लाइट मुक्त सेवा दिया जा रहा।