कोरबा
तेज रफ्तार हाईवा व कार के बीज जबरदस्त भिड़ंत.. कार के उड़े परखच्चे, एक की मौत .. तीन गंभीर
विनोद शुक्ला हिंद शिखर न्यूज़ कोरबा/ कोरबा जिले में दो वाहनों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर पताडी मे लैंको ओवर ब्रिज पर दो वाहनों की भिडंत हो गई। कोरबा चाम्पा मार्ग में पताड़ी के पास एक तेज रफ्तार हाइवा और कार के बीच भिड़ंत हो गई। इस घटना में कार में सवार 3 लोग घायल हो गए।घटना के बाद चलते हाइवा से कूदकर भागने की कोशिश करने वाला चालक अपनी ही गाड़ी के नीचे आ गया और कुचल जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची उरगा पुलिस की टीम ने घायल कार सवारों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।