गर्भवती महिला ने 108 वाहन में स्वस्थ शिशु को दिया जन्म जीवनदायिनी साबित हो रही 108 की सेवाएं
उदयपुर:- विकासखंड उदयपुर के ग्राम डोई की मुनेश्वरी बाई पति समरथ जाति गोंड़ उम्र 25 साल के लिए 108 वाहन की सेवा किसी वरदान की तरह साबित हुई है ।
प्रसव पीड़ा होने पर दोपहर 2:00 बजे करीब मुनेश्वरी के पति द्वारा 108 पर कॉल किया गया । 108 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को 108 में बिठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए ले जाया जाने लगा।
इसी दौरान कुछ दूर के बाद महिला की प्रसव पीड़ा कुछ ज्यादा ही बढ़ गई । महिला की प्रसव पीड़ा को देखते हुए 108 के ईएमटी कृष्णा श्रीवास द्वारा पायलट कृष्ण कुमार से बात कर वाहन को सड़क किनारे साइड में खड़ी करने को कहा गया मितानिन व दाई के सहयोग से ईएमटी की उपस्थिति में गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया ईएमटी कृष्णा श्रीवास द्वारा बालक का साफ-सफाई कर नाल काटा गया। जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ हालत में उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया 108 की सेवा डोई के मुनेश्वरी के परिवार के लिए खुशियां लेकर आई इससे घर परिवार सहित गांव के लोग भी खुश नजर आ रहे हैं।