निकिता के हत्यारों को फांसी देने व इंसाफ दिलाने कैंडल जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
मुकेश अग्रवाल ,हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव/
जहां पूरा देश निकिता के हत्यारों को फांसी देने के लिए मांग कर रहा है वह वही निकिता के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए जगह-जगह कैंडल मार्च निकालकर मोहन धारण कर मृत आत्मा को शांति देने के लिए भी नागरिक आगे आ रहे हैं वही आज बहन निकिता के लिए बस स्टैंड स्थित जय स्तम्भ चौक पर एबीभीपी के द्वारा श्रद्धांजलि दी वहीं दो मिनट का मौनव्रत व कैंडल जलाया गया। बहन निकिता के हत्यारों के विरोध में पुरजोर नारा लगाया गया ।बहन निकिता के श्रधांजलि में मुख्य रूप से नगरमंत्री गुलशन पांडेय नगरसहमन्त्री चन्दन सिंह उपाध्यक्ष राहुल पटेल कोषाध्यक्ष प्रत्यूष पांडेय विद्यालय प्रमुख अंकित सिंह शोशल मीडिया प्रमुख राजा गुप्ता एस. एफ. डी. प्रमुख KD महंत सदस्य सूर्यकांत पटेल ,राहुल साहू,आदित्य साह , कुनाल सिंह अंकित महंत ,कृष्ण यादव ,अमन चौधरी, राज यादव भीमचन्द यादव भूपेश सिदार अशोक महंत प्रवीण महंत सौरभ गुप्ता , एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।