सूरजपुर

पटवारी है या जमीन का दलाल ? ग्रमीणों ने एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर को दी शिकायत , तीन दिवस के अंदर नवपदस्थ पटवारी को नही हटाया तो अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर जाएंगे ग्रामवासी

हिंद शिखर न्यूज़ प्रतापपुर।   प्रतापपुर तहसील में एक ऐसा पटवारी भी है जो तो पटवारी की भी नौकरी भी करता है और अपने रिश्तेदारों के नाम से जमीन खरीद के प्लाटिंग कर के बेचता भी है। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 07/10/20 को खोरमा ,करन्जवार , अमनदोन, और बरुउल के सरपंचों और ग्रमीणों ने प्रतापपुर हल्का नम्बर 21 में नये पटवारी की पदस्थापना को लेकर विरोध किया था उनका कहना था कि हल्का नंबर 21 के नवपदस्थ पटवारी वासुदेव का पिछला कार्यकाल ठीक नही रहा है।वह इस हल्का में रहा है और उससे सभी ग्रमीण वासी नाराज थे।उसे यंहा पदस्थ ना करे जिसके बाद भी उसकी पदस्थापना हल्का नंबर 21 में कर दी गई है। जिसके बाद आज पुनः सभी पंचायतों के ग्रमीणों ने नवपदस्थ पटवारी वासुदेव के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया कि यह पटवारी जिस हल्का में रहता है वँहा अपने और अपने माँ के नाम से जमीन खरीद कर प्लाटिंग कर के बेचता है। अपने पिछले डेढ़ साल के कार्यकाल में प्रतापपुर के हल्का नम्बर 21 और 39 में जिसमे उसका हल्का था उसमें उसने अपने माँ सुखमेंन और अपने नाम से 5 एकड़ जमीन खरीदा और अब उसे प्लाटिंग कर के बेचता है जिसकी कार्यशैली भूमाफिया की है जो सिर्फ अपना और जमीन दलालो का कार्य करता है गांव के ग्रमीणों को अनावश्यक परेशान करता है। *अधिकारी का चहेता पटवारी* प्रतापपुर तहसील में यह पटवारी पिछले 5 सालों से रह रहा है। यह पटवारी जीस भी हल्का में रहा है वँहा इसने जमीन खरीदा है और उसे प्लाटिंग कर के बेचता है।पटवारी को हल्का 21 के चार गांव के सरपंचों ने अनुविभागीय अधिकारी के पास आवेदन देकर गुहार लगाई की इस पटवारी को वँहा पदस्थ ना करे इसकी कार्यशैली ठीक नही है उसके बाद भी अधिकारी इस पटवारी को उसी हल्का में पदस्थ करते हैं और बल्कि जो पटवारी पहले हल्का नंबर 21 में पदस्थ था उसे शोकाज नोटिस देकर फटकार लगाते हैं कि तुम्ही यंहा गांव के सरपंचों को भड़का रहे हो और नेतागिरी करवा रहे हो जिससे साफ प्रतीत होता है कि अधिकारियों का चहेता पटवारी है यह जो अधिकारियों और नेतावो को मोटी भेंट चढ़ाता है। जिसके कारण अधिकारी इसके ऊपर कोई कार्यवाही नही करते हैं।।

राजस्व विभाग के कर्मचारी कर रहे हैं जमीन दलाली का कार्य

प्रतापपुर छेत्र में अभी कोयले के नए खदान खुल रहे हैं जिसमे ग्रमीणों को भूमि विस्थापन के एवज में एसीसीएल ग्रमीणों को मोटी रकम दे रही है जिसके चलते वँहा के ग्रमीण प्रतापपुर में मुह मांगे दाम में जमीन खरीद रही है जिसके चलते यंहा जमीन का रेट आसमान छू रहा है। और जमीन के दलाल भी सक्रिय हो गए हैं और इसका फायदा कुछ राजस्व विभाग के कर्मचारी और बाबू जमीन दलाली का काम सुरु कर दिए हैं जो खुद और अपने रिश्तेदारों के नाम से प्रतापपुर के आस पास जमीन खरीदी कर रहे हैं। और उसे दलालो के माध्यम से जमीन को बेच रहे हैं। जिसके चलते आजकल तहसील और रजिस्ट्री कार्यलय में अनावश्यक भीड़ रहती है।

इस संबंध में सी एस पैकरा एसडीएम प्रतापपुर ने कहा कि मुझे आज जानकारी मिली है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button