बीजेपी सूरजपुर की परिचयात्मक बैठक पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा व जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न
विष्णु कसेरा हिंद शिखर न्यूज़ ब्यूरो सूरजपुर —भारतीय जनता पार्टी सूरजपुर जिले के नवनियुक्त पदाधिकारियों की परिचयात्मक बैठक पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा व भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल की उपस्थिति मे संपन्न हुई|सूरजपुर नगर स्थित विश्रामगृह मे भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने सभी नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों का परिचय बैठक आयोजित कर उन्हें जवाबदेही के लिए समझाईश दी तथा उन्हें पूरे जिले मे भाजपा संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने आह्वान किया |पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सूरजपुर जिला भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल सबसे वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं, इन्हें लंबे समय से संगठन के विभिन्न पदो मे काम करने का अच्छा अनुभव है इसका लाभ सूरजपुर को आने वाले समय में देखने को मिलेगा उन्होंने कहा कि समय समय कार्यकर्ता के दायित्वों का परिवर्तन होता रहता है, संगठन मे पदों की संख्या सीमित है इसलिए हर बार भिन्न भिन्न कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी जाती है |सूरजपुर भाजपा की नई टीम युवा व अनुभव का अच्छा मेल है जिसका लाभ आगामी समय मे देखने को मिलेगा, |हम सब को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है क्योंकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार भय व आतंक के दम पर किसानों, युवाओं का आवाज दबाना चाह रही है हम लोग सकारात्मक विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करते हुए जनहित के मुद्दे को जोरशोर से उठाएंगे|इससे पूर्व सभी पदाधिकारियों को पूर्व गृहमंत्री व भाजपा जिलाध्यक्ष ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया व नई जवाबदारी के लिए शुभकामनाएं दी |जिला महामंत्री राजेश अग्रवाल ने मतदान केंद्रों मे डाटा इंट्री व आगामी प्रशिक्षण अभियान के आयोजन की तैयारियों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मुरली सोनी ने किया| इस अवसर पर भूलन सिंह, महेश्वर सिंह,पुष्पा सिंह, अनूप सिन्हा, थलेश्वर साहू, श्यामा पाण्डेय, संदीप अग्रवाल, शशि तिवारी, अशोक सिंह, शिवप्रसाद सिंह, गीता जायसवाल, मुन्नी सिंह, प्रदीप द्विवेदी, राजेश्वर तिवारी, बसंत कुशवाहा, सत्यनारायण जायसवाल, अजय अग्रवाल, कपिल पाण्डेय, आनंद सोनी मोहिनी झा अरविन्द मिश्रा मौजूद रहे|