चोरी के तीन आरोपी को 5 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया पुलिस
विनोद शुक्ला कि रिपोर्ट जिला कोरबा
कोरबा। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, कोरबा अतिरिक्त अधीक्षक कीर्तन राठौर कोरबा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री खोमनलाल सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय चेलक एवं हमराह स्टॉप उप निरीक्षक इंद्रनाथ नायक सहायक उप निरीक्षक विनोद खंडे, अजय सोनवानी, प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर, आरक्षक ओम प्रकाश निराला, गजेंद्र रजवाड़े, रितेश शर्मा, 767 अशोक चैहान के तत्परता पूर्वक आरोपी की पता तलाश में महत्वपूर्ण भूमिका रहा।
दिनांक 21 अक्टूबर 2020 को प्रार्थी रविंद्रनाथ सिंह पिता आरटी सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी अयोध्यापूरी थाना दर्री उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर के अलमारी में रखे चांदी के पायल 2 नग, चांदी की मूर्ति 1 नग, बिछिया 12 नग, सोने का हार 1 नग, सोने का झुमका 2 नग, सोने का मंगलसूत्र 1 नग, कुल कीमत ₹200000 रुपएं का सामान कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर में घुसकर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 220/20 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी अभय गोस्वामी उर्फ ताता पिता आशीष गोस्वामी उम्र 23 वर्ष निवासी ने अयोध्यापूरी थाना दर्री जिला कोरबा, अमित मरकाम पिता ब्रजेश मरकाम उम्र 23 वर्ष निवासी अयोध्यापूरी गोड़ मोहल्ला थाना दर्री जिला कोरबा अन्य विधि से संघर्षरत बालक को तलब कर पूछताछ किया गया पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा दिनांक 20/10/20 के मध्य रात्रि प्रार्थी के घर घुसकर चोरी करना स्वीकार करने पर उक्त आरोपियों के कब्जे से सोने एवं चांदी के जेवरात जुमला कीमती ₹200000 रु का मशरूका जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।