रेल संघर्ष समिति एक्शन में दशहरा के दिन रेल प्रशासन का जलायेगी पुतला आज ज्ञापन देकर दी चेतावनी
विनोद शुकला कि रिपोर्ट जिला कोरबा
कोरबा रेल समिति लम्बे समय से कोरबा में रेल सुविधाओं के लिए संघर्ष रत है लेकिन रेल प्रबंधन लगातार कोरबा की उपेक्षा करते आ रही है जिससे कोरबा के नागरिको की आवाज बनकर रेल संघर्ष समिति अब उद्वेलित होने लगाई है आज क्षेत्रीय रेल प्रबंधक को एक स्मरण पत्र सौपा गया जिसमे पूर्व में की गयी मांगो के सम्बन्ध में अपनी मांगो को दोहराया गया है पत्र में उल्लेखित बिन्दुओ में विशेष रूप से कहा गया है कोरबा से चलाई जा रहे कई यात्री गाड़ियों का संचालन कोरोना महामारी के कारण अनियमित अथवा बंद कर दी गयी है कोरबा से सुबह चलने वाली गेवरारोड – रायपुर गेवरारोड मेमू लोकल कोरबा – रायपुर -कोरबा,हसदेव एक्सप्रेस, गेवरारोड – रायपुर गेवरारोड पैसेंजर सहित अन्य ट्रेनों की बहाली अबतक नहीं हो सकी है जिससे कोरबा जिले के नागरिको को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है रेल प्रबंधन को बार बार निवेदन करने के बाद भी कानो में जून नहीं रेंग रही है इसलिए रेल संघर्ष समिति ने पत्र में चेतावनी दी है की रेल संघर्ष समिति की मांगो को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो 26 अक्टूबर को रेल संघर्ष समिति व्यापक रूप से प्रदर्शन एवं रेल प्रशासन का पुतला दहन करेगी पत्र की प्रति कोरबा कलेक्टर एवं एसपी को भी दी गयी है