राष्ट्रीय

”लॉकडाउन खत्म हुआ है कोरोना नहीं , जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में सातवीं बार किया राष्ट्र को संबोधित.

हिंद शिखर न्यूज़ डेस्क । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में सातवीं बार बार राष्ट्र को संबोधित किया. 19 मार्च को पीएम मोदी पहली बार अपने संबोधन में ने जनता कर्फ्यू की अपील की थी. इसके बाद 24 मार्च को राष्‍ट्र के नाम संबोधन में उन्‍होंने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की बीते 7-8 महीनों में, प्रत्येक भारतीय के प्रयास से, भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में हैं, हमें उसे बिगड़ने नहीं देना है और अधिक सुधार करना है, गलती और बीमारी को कभी छोटा नहीं समझना चाहिए. एक कठिन समय से निकलकर हम आगे बढ़ रहे हैं. थोड़ी सी लापरवाही हमारी खुशियों को रोक सकती है. दो गज की दूरी, समय समय से साबुन से हाथ धुलना और मास्‍क लगाना इसका ध्‍यान रखिए. आपको मैं सुरक्षित देखना चाहता हूं. त्‍योहार आपके जीवन में उत्‍साह और उमंग भरे ये आशा करता हूं.

कई लोगों ने अब सावधानी बरतना बंद कर दिया है. ये ठीक नहीं है. अगर आप लापरवाही बरत रहे हैं,  बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं,  तो आप अपने आप को, अपने परिवार को, अपने परिवार के बच्चों को, बुजुर्गों को उतने ही बड़े संकट में डाल रहे है।

जब तक कोरोना की वैक्‍सीन नहीं आ जाती तब तक हमें अपनी लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना है. मानवता के लिए पूरी दुनिया काम कर रही है. भारत में भी कोरोना की कई वैक्‍सीन पर काम चल रहा है. कोरोना की वैक्‍सीन जब भी आएगी, ये एक एक नागरिक तक वैक्‍सीन पहुंचे इसके लिए तेजी से काम हो रहा है.

कोरोना के खिलाफ जनता कर्फ्यू से लेकर आज तक हम सभी भारतीयों ने एक बहुत लंबा सफर तय किया है. समय के साथ आर्थिक गतिविधियों में भी धीरे-धीरे तेजी नजर आ रही है: पीएम

बीते 7-8 महीनों में, प्रत्येक भारतीय के प्रयास से, भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में हैं, हमे

आज देश में रिकवरी रेट अच्छी है, Fatality Rate कम है. दुनिया के साधन-संपन्न देशों की तुलना में भारत अपने ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का जीवन बचाने में सफल हो रहा है. कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में टेस्ट की बढ़ती संख्या हमारी एक बड़ी ताकत रही है: पीएम मोदी

समय के साथ आर्थिक गतिविधियां भी तेजी से बढ़ रही हैं. हम में से अधिकांश लोग, अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए,  फिर से जीवन को गति देने के लिए, रोज घरों से बाहर निकल रहे हैं. त्योहारों के इस मौसम में बाजारों में भी रौनक धीरे-धीरे लौट रही है: PM

प्रधानमंत्री ने कहा कि त्‍योहारों के इस मौसम में बाजारों में भी रौनक लौट रही है. लॉकडाउन भले ही चला गया हो लेकिन वायरस नहीं गया है. भारत की स्थिति को हमें बिगड़ने नहीं देना है. आज देश में रिकवरी रेट अच्‍छी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button