नीट 2020 के परिणाम 16 अक्टूबर को, 14 अक्टूबर को कोरोना संक्रमित व कंटेनमेंट जोन के छात्र दे सकेंगे परीक्षा
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने 14 अक्टूबर को उन छात्रों को NEET परीक्षा देने की इजाजत दी है, जो कि COVID -19 संक्रमण के कारण या कंटेनमेंट जोन में रहने के कारण इस परीक्षा को दे नहीं पाए थे तो वहीं नीट परीक्षा का रिजल्ट 16 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा, गौरतलब है कि एम्स (AIIMS), जिपमर (JIPMER) समेत देशभर के विभिन्न मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए नीट का आयोजन 13 सितंबर 2020 को किया गया था। कोविड-19 के कारण दो बार यह परीक्षा स्थगित भी की गई थी।
एनटीए द्वारा नीट रिजल्ट 2020 की घोषणा परीक्षा पोर्टल, ntaneet.nic.in पर की जाएगी
एनटीए द्वारा नीट रिजल्ट 2020 की घोषणा परीक्षा पोर्टल, ntaneet.nic.in पर की जाएगी और परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अपना नीट 2020 स्कोर कार्ड के साथ-साथ नीट 2020 रैंक भी परीक्षा पोर्टल से परिणाम जारी होने के बाद चेक कर पाएंगे। साथ ही, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि नीट 2020 रिजल्ट के बारे किसी भी अपडेट को एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट, nta.nic.in पर भी जारी किया सकता है। ऐसे में नीट यूजी रिजल्ट 2020 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को अपना नीट यूजी रैंक 2020 औऱ नीट कट-ऑफ 2020 देखने के लिए नीट परीक्षा पोर्टल के साथ-साथ एनटीए की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।