Video: फर्जी राशन कार्ड बना कर खूबचंद बघेल योजना का लिया लाभ.. पीड़ित ने एसपी से की शिकायत
हिंद शिखर न्यूज़ सीतापुर । फर्जी राशन कार्ड बनाकर डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत फर्जी तरीके से लाभ लेने का मामला सामने आया है पीड़ित ने इसकी शिकायत सरगुजा एस पी की है। मामला सीतापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत खड़ादोरना का है। जहां पर पीड़ित ओम प्रकाश गुप्ता ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि गांव का राम बिहारी गुप्ता महिला स्वयं सहायता समूह का संचालन करता है उसके द्वारा ही उचित मूल्य दुकान का संचालन किया जाता है जिसका फायदा उठाते हुए वह पीड़ित ओम प्रकाश गुप्ता की दादी मृतिका धनेश्वरी देवी के राशन कार्ड को जमा करा कर राशन कार्ड में अपने परिवार के सदस्यों का नाम दर्ज करा कर फर्जी तरीके से राशन कार्ड बना लिया जबकि उस राशन कार्ड की हितग्राही धनेश्वरी देवी की मौत 2019 में हो चुकी थी उक्त राशन कार्ड बनने के बाद कार्ड का सहारा लेकर स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के तहत नाम जोड़कर रायपुर में एक लाख 20 हजार रुपये का इलाज शनकार्ड के आधार पर करा लिया गया है। मृतिका धनेश्वरी देवी के पोते को जब इस बात की जानकारी लगी तब उसने इस मामले की शिकायत एसपी से करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।