रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना: चाचा ने खाना बनाने के बहाने बुलाकर मुंह बोली भतीजी के साथ किया दुष्कर्म
हरीश पारीक हिंद शिखर न्यूज़ जशपुर/ – नजदीकी रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना करडेगा चौकी क्षेत्र में सामने आई है । एक पड़ोसी युवक ने अपनी मुंहबोली भतीजी को खाना बनाने के लिए अपने घर बुलाया और डरा धमकाकर विगत 6 माह से युवती का रेप करता रहा
करडेगा चौकी प्रभारी एएसआई जयनन्दन मार्बल ने बताया कि 34 वर्षीय युवक सुखेश्वर गयार ने 19 वर्षीय युवती को अपनी पत्नी की माहवारी के समय चूल्हा नहीं जलाने पर खाना बनाने की समस्या बताई अभी भी ग्रामीण इलाकों में माहवारी के दौरान महिला को खाना बनाने , गोहार घर में जाने , पूजा-पाठ में शामिल होने पर मनाही है । इसी बात पर पीड़ता युवती आरोपी के घर जाकर खाना बनाने लगी ।
युवती ने करडेगा चौकी में आकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि 6 माह पहले मुँहबोले चाचा ने खाना बनाने के दौरान जबरदस्ती बलात्कार किया और किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी दी । युवती के डरने से आरोपी का हौसला बढ़ता चला गया और उसने पत्नी की माहवारी के दौरान पीड़िता को बार – बार हवस का शिकार बनाने लगा । आरोपी की जबरदस्ती से तंग आने के बाद जब पीड़िता ने अपनी माँ को आपबीती सुनाई । जिसके बाद गांव में मीटिंग की गई जिसमें आरोपी ने घटना से करते हुए उल्टा पीड़िता को धमकाने लगा । इस बात से दुखी होकर पीड़िता और उसके परिजन न्याय पाने 8 अक्टूबर को पुलिस के पास पहुंचे। पीड़िता की रिपोर्ट पर करडेगा चौकी पुलिस ने आरोपी सुखेश्वर को बलात्कार के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय पेश किया । न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया ।
रेप पीड़िता की शिकायत पर तेजी से कार्रवाई करने में चौकी प्रभारी जयनन्दन मार्बल , प्रआ धनबोध पैंकरा ,आरक्षक राजकुमार यादव , जगदीश मरावी की भूमिका रही ।