जहां शिकायत वहां झांकने तक नहीं गए, कमाई वाले प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर लौटे हाउिसंग बोर्ड के उपायुक्त बी बी सिंह

विनोद शुकला कि रिपोर्ट जिला कोरबा
अटल बिहारी कालोनी उरगा में मकान ले रखे लोगों ने अपनी परेशानियां गिनाने करते विभाग के दफ्तर में इंतजार, बाद में पता चला अधिकारी पंचवटी विश्राम गृह पहुंच गए, शिकायत सुनने तक का समय नहीं था उनके पास, चलते चलते सुनी लोगों की समस्याएं
कोरबा। हाउसिंग बोर्ड कालोनियों के मकानों की स्थिति व वहां रहने वाले लोगों को हो रही तरह तरह की परेशानियों से लोग अब तंग आ चुके हैं। जब उन्हें पता चला कि बुधवार को हाउसिंग बोर्ड संभाग बिलासपुर के उपायुक्त का आना हो रहा है तो कालोनी के लोग शिकायतों की लंबी सूची बनाकर दफ्तर पहुंच गए। घंटों इंतजार करने के बाद उन्हें बताया गया कि साहब यहां नहीं आएंगे वे गेस्ट हाउस में रुके हैं। तब कालोनीवासी वहां पहुंच कर उनसे अपनी शिकायत दर्ज करानी चाही लेकिन उपायुक्त के पास इतना समय नहीं था कि लोगों की समस्या बैठकर सुन सकें। उन्होंने टालने के मूड में चलते चलते लोगों की बात सुनकर चलते बने।
फ्लैट व स्वतंत्र आवासीय कालोनियां बेचकर विभाग के अफसर अब पल्ला झाड़ने की तैयारी कर चुके हैं। जिसके कारण न तो लोगों की शिकायतों का समाधान हो रहा है और न ही अधिकारी उस ओर झांकना चाहते हैं। यही वजह से है कि बुधवार को दौरे पर यहां पहुंचे हाउसिंग बोर्ड संभाग के उपायुक्त बीबी सिंह वहां पहले गए जहां से उनके प्रोजेक्ट चल रहे हैं और वहां से आय होनी है। जबकि पहले यह बताया गया था कि अपर आयुक्त सिंह निगम को हैंडओवर होने वाली कालोनियों का निरीक्षण कर वहां के लोगों से चर्चा करेंगे। पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। जो लोग उनसे मिलने गए वे तो उन्हें भी पर्याप्त नहीं देते हुए जल्दबाजी दिखाते आगे बढ़ गए। प्रवास के दौरान सिंह यहां झगरहा में निर्माणाधीन कालोनी, गोकुलनगर व स्याहीमुड़ी में अंतिम चरण में चल रहे एजुकेशन हब के द्वितीय चरण के कार्य का निरीक्षण किए। गोकुलनगर के लोगों को तो पता ही नहीं चल पाया है कि कोई उनकी कालोनी को देखने आया है।
पानी, बिजली, साफ सफाई आवारा मवेशी की समस्या गंभीर
अटल बिहार कालोनी उरगा निवासी रतन लाल व एनआर बरेठ समेत उपायुक्त से मिलने पहंचा प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि उनके कालोनी में सुविधा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है। न तो पर्याप्त पानी मिलता और न ही समय पर बिजली रहती है। साफ सफाई तो भगवान भरोसे हैं। कालोनी में आवासों के चारो ओर बड़ी बड़ी झाड़ियां उग गई हैं। झाड़ियों मे जहरीला साँप बिच्छू सड़क पर आवारा मवेशी का जमावड़ा रहता है सटीट लाइट भी पोल मे नही लगे है अधिकारी केवल आशवासन देते है वही हाल हाउसिंग बोर्ड के गोकुल नगर मे भी पोल कि लाईट नही जलती नाली कि सफाई लंबे समय से नही हुई है घरो मे दरार आ गये है अधिकारी को अवगत कराया गया है फिर भी अधिकारी सुन कर बात अनसुनी कर देते है पानी टंकी की सफाई सालों नहीं होने कभी भी गंभीर बीमारी का खतरा बना रहता है। उपर से पानी बिल तो बढ़ाया ही गया अब संधारण बिल के नाम पर भी वसूली करना शुरू कर दिए हैं।
हम हाउसिंग बोर्ड मकान वापस बेचने के लिए तैयार हैं
कालोनीवासियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए उपायुक्त सिंह से यहां तक कहे हैं कि हम वहां नहीं रहना चाहते। क्योंकि सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। बाउंड्रीवाल, उद्यान, सामुदायिक भवन आदि बनाकर देने कहा गया था, लेकिन कुछ भी नहीं। हम लोगों ने तो यहां तक मन बना लिया है कि हाउसिंग बोर्ड अगर उनसे मकान वापस खरीदना चाहते है तो वे बेचने के तैयार हैं। यहां मकानों के एवज में जो राशि वसूल की गई उसके अनुरूप सुविधा नहीं दी जा रही है।
बाक्स
अधिकारियों के दौरे कोे छिपाया जाता है
हाउसिंग बोर्ड के जब भी किसी बड़े अधिकारी का दौरा यहां होता है तो उसे छिपाया जाता है। उनके वापस लौटने के बाद पता चलता है कि कोई आया था। इसकी जानकारी विभाग के स्थानीय अधिकारी भी बताना उचित नहीं समझते। क्योंकि वे जानते हैं कि कालोनीवासियों को पता चलेगा तो उनकी कमजोरियां सामने आ जाएंगी। संभवत: इसी कारण भ्रमण पर आने वाले अधिकारियों की जानकारी नहीं दी जाती।
वर्सन
ईडब्ल्यूएस आवासों के लिए मांगा गया था मार्गदर्शन : ईई
हाउसिंग बोर्ड कोरबा के ईई एलपी बंजारे ने कहा कि उपायुक्त से झगरहा प्रोजेक्ट में बनने वाले ईडब्ल्यूएस आवासों का काम आगे नहीं बढ़ रहा था। जिसके लिए उनसे मार्गदर्शन मांगा गया था। साथ ही स्याहीमुड़ी एजुकेशन हब के दूसरे फेस को हैंडओवर किया जाना है। जिसका मुआयना करने यहां आए थे।