कोरबा

46 हथियों के दल ने गांव में मचाया उत्पात,

विनोद शुक्ला कोरबा

कोरबा. कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज अंतर्गत तनेरा सर्किल के पडों पारा बस्ती में रात्रि हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां रह रहे 7 पंडो परिवार के मकान को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर डाला। वहीं घरों में रखा राशन खा गए। गनीमत तो यह रही कि हाथियों के पहुंचने के पहले वन विभाग ने तत्काल पंडो बस्ती पहुंचकर लोगों को गांव से बाहर निकाल लिया था। अन्यथा जनहानि होने से कोई नहीं रोक सकता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में 46 हाथियों का दल रात्रि में धावा बोल दिया। वन विभाग ने लोकेशन के आधार पर तत्काल पंडों बस्ती पहुंचकर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सावधान किया गया। वहीं प्राइवेट वाहनों से गांव के बूढ़े और बच्चों को वनकर्मियों की मदद से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। सभी को पखाना (बीजाडांड) के शासकीय माध्यमिक शाला में लाकर ठहराया गया है। स्कूल में सात परिवार को लोग ठहरे हुए हैं, जिन्हें भोजन कराया गया।
केंदई गांव में निवासरत पंडों, समुदाय की संख्या अधिक होने के कारण शासन-प्रशासन और उनकी समस्या को लेकर वन विभाग के उच्च अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंच हाथियों के आने के पहले ही रेस्क्यू कर सभी बच्चे, बड़ों को बाहर निकाला कर परिक्षेत्र सहायक एसएस तिवारी के द्वारा अपने दल बल के साथ किसी तरह उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
इसकी जानकारी लगते ही कटघोरा वन मंडलाधिकारी शमा फारुकी, एसडीओ फारेस्ट एके तिवारी के मार्गदर्शन पर पसान वन परिक्षेत्र अधिकारी निश्चल शुक्ला के प्रयास से समय पूर्व ग्राम केंदई, ग्राम पंचायत अडसरा पहुंचकर मोर्चा संभाला और संतराम ये सुखशेन पंडो, धन्ना लाल सोनसाय पंडो, इमलाल श्रीजन पंडो, इतवारी शुद्ध पंडो, बेचूराम पिता सुकलाल पंडो, शिवमोहन पिता मानसिंह पंडो सहित गंगादीन पिता सोमसाय पंडो को आनन-फानन में तत्काल हाथियों के आने के पूर्व ही निजी वाहन की व्यवस्था कर उन्हें माध्यमिक और हाईस्कूल भवन में ठहराया गया। वहीं उनके लिए वन विभाग ने भोजन की भी व्यवस्था कराई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button