एसपी सूरजपुर ने स्टार लगाकर एक एएसआई को एसआई पद पर दी पदोन्नति
विष्णु कसेरा हिंद शिखर न्यूज़ सूरजपुर: जिले में कार्यरत 01 एएसआई पदोन्नत होकर एसआई बने। शनिवार 03 अक्टूबर 2020 को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने पदोन्नत हुए एएसआई राजेन्द्र तिवारी को स्टार लगाकर एसआई के पद पर पदोन्नति दी। पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत सब इंस्पेक्टर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में बेहतर तालमेल बना पुलिस की छवि को और बेहतर करने का काम करें, अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अति आधुनिक वैज्ञानिक पद्धति का प्रयोग कर आम जनता की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि पदोन्नति पाकर आपकी समाज के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ गई है, इस जिम्मेदारी को सत्य निष्ठा और ईमानदारी से निभाए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, मुख्य लिपिक संतोष वर्मा, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे व स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह मौजूद रहे।