कोरबा
कटघोटा- अंबिकापुर हाइवे खून से लाल.. खड़ी ट्रेलर से टकटाई तेज रफ्तार बाइ़क.. दो सवारों की दर्दनाक मौत.. पुलिस एम्बुलेंस के साथ रवाना
विनोद शुक्ला ब्यूरो चीफ हिंद शेखर न्यूज़ कोरबा जिले से लॉकडाउन हटने के साथ ही सड़को पर आम यातायात फिर से बहाल हो गई है.जाहिर है इससे अब हादसे भी घटित होने लगे है. ताजा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार और बरपाली के बीच अम्बिकापुर हाइवे का है. यहां सड़क के किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी ट्रेलर में एक तेज रफ्तार बाइक सीधे जा घुसी. टक्कर इतनी
भीषण थी कि बाइक सवार दोनो सवारियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस सदलबल एम्बुलेंस लेकर रवाना हो गई है. मृतकों के शव को बाहर निकाला जा रहा है.कटघोरा नगर निरीक्षक अविनाश सिंह सूचना मिलते ही तत्काल दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैंं।