रायपुर
एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित , स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद निर्णय
रायपुर : एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित हो गई, संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव से मुलाकात के बाद हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया . टीएस सिंह देव ने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित करने का आश्वासन दिया साथ ही हड़ताल के दौरान किए गए कार्यवाही को रद्द करने का भी आश्वासन दिया है। ज्ञात हो कि प्रदेश के एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 20 सितंबर से नियमितीकरण को लेकर हड़ताल पर थे प्रदेश के सभी जिलों में हड़ताल चल रहा था इस दौरान कई कर्मचारियों ने इस्तीफा भी दे दिया था। एनएचएम संविदा कर्मियों हड़ताल होने के कारण कोविड-19 जांच कांटेक्ट ट्रेसिंग सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे थे।