
अंबिकापुर :खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने कल अंबिकापुर नगरनिगम क्षेत्र पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्हें विभिन्न वार्डों से शिकायतें मिल रही थीं, जिसके त्वरित निराकरण के लिये उन्होंने औचक निरीक्षण का निर्णय लिया। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 22 के दुकान क्रमांक 8, महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 20 के दुकान क्रमांक 42, वार्ड क्रमांक 21 के दुकान क्रमांक 42, वार्ड क्रमांक 31 दुकान क्रमांक 02, वार्ड क्रमांक 23 के दुकान क्रमांक 40 तथा बरेजपारा स्थित दुकान क्रमांक 23 में उन्होंने अनियमतता पाई। उपरोक्त पर उन्होंने कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया। जिसका जवाब संतोषप्रद न पाए जाने की स्थिति में आगे की कार्यवाही की जायेगी एवं व्यवस्था सुधारने के लिये आवश्यक कदम उठाए जायेंगे।