महापौर ने जानबूझकर सामान्य सभा के लिए 28 सिंतबर की दिनांक तय की – हितानंद
विनोद शुक्ला ब्यूरो चीफ हिंद शिखर समाचार कोरबा – आज नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने आयुक्त महोदय को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है की क्या 28 तारीख को नगर निगम की सामान्य सभा आहूत की जा रही है या नहीं । उन्होंने कहा है की सम्मेलन की सूचना 20 सितंबर को प्राप्त हुई जिसमें 28 तारीख को राजीव गांधी ऑडिटोरियम में साधारण सम्मेलन सभा का आयोजन की सूचना प्राप्त हुई , जबकि 22 तारीख रात से 2 तारीख तक लॉकडाउन कोरबा जिले में लागू कर दिया गया है ऐसी स्थिति में क्या साधारण सभा तय दिनांक को आहूत होगी या नहीं स्थिति स्पष्ट नहीं है । महापौर एवं अधिकारियों से पूछने पर भी बताने में असक्षम है ,नेताप्रतिपक्ष ने लिखा कि नए परिषद के गठन को लगभग 1 वर्ष होने जा रहा है बार-बार हमारे द्वारा सामान्य सभा कराए जाने हेतु आग्रह किया गया, नियमानुसार भी प्रत्येक 2 से 3 महीने में एक सामान्य सभा होनी चाहिए लेकिन नगर निगम की नई सरकार द्वारा जानबूझकर सामान्य सभा नहीं कराया जा रहा है ,बार-बार बहानेबाजी बनाई जा रही है कभी साउंड सिस्टम एवं केबल चोरी होने की बात कहीं जाती है तो कभी कोरोना संक्रमण की बात कही जाती है । समझ से परे है इन परिस्थितियों में जब लोकसभा में संसद सत्र हो सकता है, विधानसभा सत्र हो सकता है, अन्य निगमों की सामान्य सभाएं हो सकती हैं ,एमआईसी की बैठक के हो सकती हैं, स्थानीय मंत्री जी एवं महापौर द्वारा जगह जगह भीड़ लगा कार्यक्रम हो सकते हैं, तो फिर नगर निगम की सामान्य सभा से परहेज क्यों ? नेताप्रतिपक्ष ने आरोप लगाया की 18 तारीख के पहले छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉकडाउन लगाना तय कर दिया गया था कोरबा में भी लॉकडाउन होगा ऐसा सभी का मानना था तब इन परिस्थितियों में जानबूझकर षड्यंत्र के तहत सामान्य सभा 28 तारीख को कराने की सूचना आम पार्षदों को 20 सिंतबर को दी गई, उन्होंने पूछा 28 तारीख को सामान्य सभा होगी कि नहीं स्थिति स्पष्ट करें ।