जिला प्रशासन और पुलिस ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च,फिक्स पिकेट और पेट्रोलिंग पार्टी करेंगे ड्यूटी
विनोद शुक्ला ब्यूरो प्रमुख हिंद-शिखर समाचार कोरबा/ राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए कलेक्टर कोरबा द्वारा जिले में दिनांक 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लॉक डाउन घोषित किया गया है ।कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने एवं लॉक डाउन के नियमों का पालन कराने हेतु कोरबा पुलिस के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है जिले में आवश्यकतानुसार चौक चौराहों पर फिक्स पिकेट बना कर कर्मचारियों की तैनाती की गई है एवम अलग अलग इलाकों में पेट्रोलिंग पार्टी के माध्यम से व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है ।आज रक्षित केंद्र कोरबा में डयूटी में लगे पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के सम्बंध में निर्देश दिए गए एवम जिला प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया एवम लाउड स्पीकर के माध्यम से आम जन को लॉक डाउन के सम्बंध में अवगत कराया गया ।कोरबा पुलिस आम जन से अपील करती है कि सभी लॉक डाउन के नियमो का पालन कर कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें ,सभी अपने घरों में रहें ,अफवाहों पर ध्यान न दें ।जिले में किसी भी आवश्यक वस्तु की कमी नही होने दी जाएगी ,संयम बनाए रखें और अनावश्यक रूप से खरीद दारी न करें ।