जशपुरसरगुजा संभाग

मेहमानों के लिए मुर्गा ढूंढने निकली गर्भवती महिला की हाथी के हमले में मौत

जशपुर/पत्थलगांव: बीते रात 9 बजे ग्राम पंचायत कोडकेल खजरी में दुखद घटना में गर्भवती महिला फूलमती बाई पति शालिक राम उम्र 40 वर्ष घर में आए। मेहमानो के लिए मुर्गा ढूंढने पति पत्नी साथ में निकले थे। कि रास्ते में जंगली हाथी को देखकर भागने लगे गर्भवती महिला फूलमती बाई गिर जाने के कारण हाथी के चपेट में आ जाने से जंगली हाथी ने हमला कर जान ले ली। घटना की जानकारी मिलने पर वन अमला पत्थलगांव से एसडीओ पैकरा एवं रेंजर मैडम की टीम पहुँची साथ ही जनपद अध्यक्ष सुकृत सिंह सिदार जनपद सदस्य रामनरेश पैकरा, मुकेश कुमार पैकरा एवं ग्राम के सरपंच घटनास्थल पर पहुंचकर दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ₹25000 एवं अनाज देकर सहायता राशि प्रदान की उक्त घटना स्थल पर कांसाबेल थाना की टीम ने पंचनामा तैयार कर मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button