गवाही देकर लौटी महिला सरपंच घर से गायब
दानिश खान हिंद-शिखर समाचार कुनकुरी :खबर जशपुर जिले के कांसाबेल से आ रही है । यहाँ के घोघर ग्राम पंचायत की महिला सरपंच के लापता होने की खबर आ रही है ।बताया जा रहा है कि महिला सरपँच कल से मानसिक रूप से काफी परेशान थी और आज सुबह करीब 4 -बजे से लापता हो गयी।गायब सरपँच के परिजनों ने कांसाबेल थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया है।
इधर इस मामले में जब कांसाबेल थाना प्रभारी संतलाल आयाम से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि सरपँच पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते महिला सरपंच को खोज निकाला गया है ।थानाप्रभारी आयाम ने बताया कि महिला सरपँच मंझनी बाई के परिजनों के मूताबिक वह सोमबार को किसी पुष्टम यादव के लिए थाने में गवाही देने गयी थी ।गवाही देकर आने के बाद वह बहुत परेशान थी यहां तक कि रात में जब उसके पति की नींद खुली तो देखा कि उसकी पत्नि जोर जोर से रो रही है ।किसी तरह वह चुप तो हो गयी लेकिन सुबह सुबह अचानक घर से लापता हो गयी ।पूलिस हर सम्भावित जगहों पर तलाश करती रही ।कई कुओं की तलाशी भी करवाई गई आखिरी में पूलिस ने शाम होते होते उसे मरोल गाव से ढूंढ निकाला । आयाम ने बताया कि वह महिला सरपँच को लेकर थाने जा रहे हैं वहाँ उससे पूछताछ की जाएगी ।पूछताछ के बाद ही उसके गायब होने का असली कारण पता चल पाएगा।