सूरजपुर

हत्या के प्रयास के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, सूरजपुर एसपी के निर्देशन में भटगांव थाना प्रभारी किशोर केवट की कार्यवाही

सूरजपुर: दिनांक 20.09.2020 को अधिना सलका निवासी तुलेश्वर राजवाड़े ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रामकुमार राजवाड़े का उसके पड़ोसी बसंत राजवाड़े, समयलाल राजवाड़े एवं दिनेश राजवाड़े से पूर्व से जमीन संबंधी विवाद चला आ रहा था जिसके संबंध में 20 सितम्बर को गांव में पंचायत बैठाए थे पर मामला नहीं सुलझा, इसी बीच रविवार को दोपहर में अधिना तालाब के पास बसंत, समयलाल व दिनेश ने मिलकर रास्ता रोककर अश्लील गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी देकर प्राणघातक हमला करते हुए टांगी से सिर व शरीर में कई जगह प्रहार कर किए, रामकुमार को मौके से उठाकर एसईसीएल अस्पताल लाए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया कि रिपोर्ट पर तीनों के विरूद्व अपराध क्रमांक 85/20 धारा 341, 294, 506, 307, 34 भादसं. के तहत् अपराध पंजीबद्व किया गया।
              पुलिस अधीक्षक ने निर्देशन में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट व पुलिस टीम के द्वारा फरार आरोपियों की पतासाजी कर आरोपी बसंत राजवाड़े पिता स्व. गेंदाराम उम्र 60 वर्ष, दिनेश राजवाड़े पिता बसंत उम्र 32 वर्ष एवं समयलाल राजवाड़े पिता बसंत राजवाड़े उम्र 40 वर्ष को हिरासत में लिया एवं उनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
               इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, सी.पी.तिवारी, एएसआई ललित तिर्की, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, आरक्षक मनोज जायसवाल, अवधेश कुशवाहा, भोला शंकर राजवाड़े, महिपाल सिंह, रजनीश पटेल व अशोक कनौजिया सक्रिय रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button