सरगुजा जिले में कोरोना का कहर जारी बुधवार को 56 कोरोना संक्रमित सहित दो दिनों में मिले 120 कोरोना पॉजिटिव, एक मरीज की मौत

अंबिकापुर- सरगुजा में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है आज जिले में 56 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज पाए गए। मंगलवार को 64 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे पिछले दो दिनों में कोरोना मरीजों की की संख्या 120 हो गई है आज पाए के मरीजों में सदर रोड से एक जेल लाइन 1 कोसा फार्म एक रामानुजगंज रोड एक जोड़ा पीपल दो वसुंधरा विहार 1 मायापुर तीन पुलिस लाइन दो मुक्ति पारा एक सदर रोड दो आदर्श स्कूल के पास दो गुरूनानक वार्ड 1 कन्या परिसर 1 शिवधारी कॉलोनी एक ब्रह्मरोड एक बौरीपारा 3 नमना काला एक किलकारी हॉस्पिटल के पास एक वार्ड नंबर 22 आईटीआई कॉलोनी एक कमिश्नर ऑफिस बांग्ला 1 सीसीएफ बंगला एक इसके अतिरिक्त सीतापुर में तीन कुंमहरता एक कालो o3 रामपुर 3 छिंद कालो 5 बतौली 3 बटाईकेला 3 मरीज हैं इसके अतिरिक्त आज एक मरीज की कोरोनावायरस से मौत हो गई है सरगुजा जिले में अब तक कुल 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है।