सरगुजा के मुख्य वन संरक्षक कोरोना पॉजिटिव , रिपोर्ट आने से पहले डीएफओ समेत कई अधिकारियों के साथ हुए थे बैठक में शामिल
अंबिकापुर- सरगुजा के मुख्य वन संरक्षक कोरोनावायरस पाए गए हैं । कल आई रिपोर्ट के मुताबिक सरगुजा के मुख्य वन संरक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं , वन संरक्षक के पॉजिटिव आने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया मुख्य वन संरक्षक के करोना संक्रमित होने के बाद कार्यालय को अगले 4 दिनों के लिए बंद किया गया है ज्ञात हो कि सीसीएफ, रिपोर्ट आने के कुछ घंटे पूर्व तक प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद थे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लेने के लिए उनके साथ सरगुजा संभाग के सभी डीएफओ एवं अन्य वन अधिकारी मौजूद रहे अब मुख्य वन रक्षक के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बैठक में शामिल वन विभाग के सभी अधिकारियों को आइसोलेट होना होगा। गौरतलब है कि सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में कोरोना का कहर लगातार जारी है पिछले दो दिनों में कोरोनावायरस के 120 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है ।