सूरजपुर

सूरजपुर जिले में पदस्थ , अंबिकापुर से प्रतिदिन आना-जाना करने वाले शिक्षकों पर गिरी कलेक्टर की गाज….औचक निरीक्षण के पश्चात हायर सेकेंडरी स्कूल सिलफिली में पदस्थ अंबिकापुर के सभी शिक्षकों को किया भैयाथान में संलग्न.. देखे आदेश

सूरजपुर – कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज सूरजपुर जनपद पंचायत के ग्राम अजबनगर, मदनपुर, सिलफिली, कमलपुर, तेलईकछार, जयनगर, एवं बिश्रामपुर पहुॅचकर स्कूलों स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होनें अजबनगर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई के लिए नाराजगी व्यक्त की और संकुल प्रभारी रामेष्वर पाण्डे को एक सप्ताह के भीतर सुधार करने के सख्त निर्देष दिये हैं। इसके साथ ही विकासखंड षिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज को ग्रामों में विद्यालयों की स्थिति सुधारने के निर्देष दिये हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने अजबनगर में अंग्रेजी माध्यम का स्कूल संचालित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने निर्देष दिये हैं, जिससे ग्रामीण बच्चों को विकसित षिक्षा प्राप्त हो सके। है।

ग्राम कमलपुर के माध्यमिक शाला एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलफिली, जयनगर का निरीक्षण करते हुए षिक्षकों के निवास स्थान की जानकारी ली, जिसमें अधिकांष शिक्षक अंबिकापुर से आना-जाना करते हैं पाया गया। इसपर कलेक्टर ने मुख्यालय में निवास नहीं करने वाले षिक्षकों को भैयाथान विकासखंड में स्थानांतरण करने के निर्देष दिये।

इसके अलावा कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजबनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिश्रामपुर का निरीक्षण किया जहाॅ उन्होनें उपस्थिति पंजी का अवलोकन कर, मरीजों की संख्या, संस्थागत प्रसव एवं डाक्टरों व स्टाॅफ के निवास स्थल की जानकारी ली। जिसमें अजबनगर में डाॅक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टैक्निषियन के द्वारा मुख्यालय में निवास न कर अंबिकापुर से आने-जाने की बात स्वीकारी गई। इसपर कलेक्टर ने सीएमएचओ को उक्त स्टाॅफ को भैयाथान स्वास्थ्य केन्द्रों में स्थानांतरित करने के निर्देष दिये। साथ ही बिश्रामपुर स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण पर खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी के कार्य में संतुष्टि नहीं पाये जाने पर एक्टिव डाॅक्टर को खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार दिये जाने हेतु निर्देषित किया है। इस दौरान एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा, सीएमएचओ डाॅ आर.एस.सिंह, सूरजपुर तहसीलदार नंदजी पाण्डे, जिला षिक्षा अधिकारी  विनोद राय, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मुक्तानंद खुंटे, खाद्य अधिकारी संदीप भगत, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री राजपूत, डीएमसी शषिकांत सिंह, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग हर्षद साहू एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button