अंबिकापुर में 23 कोरोना पॉजिटिव सहित जिले में 25 कोरोना संक्रमित
अंबिकापुर- शहर में आज देर शाम तक 23 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले में पटेलपारा 1, गद्दी पारा 1, सीआरपीएफ कैंप 3, नवापारा 1, इमली पारा 1, केना बांध 3 नामनाकला 2 सदर रोड 2, एमजी रोड 1 न्यू बस स्टैंड SLRM सेंटर 1 मायापुर 2, नगर निगम 1, वार्ड क्रमांक 20-1 त्रिकोण चौक 1, मोमिनपुरा 1, जय स्तंभ चौक 1, दारिमा 1, बर्गीडिह 1 मे कोरोना पॉजिटिव पाए गए
संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया है कि अम्बिकापुर के गांधीनगर के 27 वर्षीय पुरूष, 24 वर्षीय महिला, 54 वर्षीय महिला, राजपुर निवासी 35 वर्षीय पुरूष, 62 वर्षीय महिला, 11 वर्षीय बालक, 08 वर्षीय बालक तथा रामानुजगंज के 60 वर्षीय महिला को सैंपल लेने के दिन से 10 दिन की अवधि पूर्ण होने एवं 5 दिन के हॉस्पिटलाईजेशन होने के उपरांत लक्षण रहित पाए जाने पर आज डिस्जार्च कर दिया गया है। कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 05 सितम्बर की स्थिति में 81 मरीज भर्ती हैं जिनका ईलाज जारी है। भर्ती मरीजों में सरगुजा जिले के 62, कोरिया जिले के 02, सूरजपुर जिले के 12, बलरामपुर जिले के 05 मरीज हैं जिसमें 26 महिला, 52 पुरुष, 02 बालक और 01 बालिका शामिल हैं। अब तक कोविड अस्पताल में कुल 634 कोरोना मरीज भर्ती किये गए हैं जिनमें से 539 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं तथा 11 मरीज को रिफर, 10 मरीज स्थानांतरित तथा 3 व्यक्ति की मृत्य हुई है।
कोविड-19 वार्ड में भर्ती 34 मरीज माईल्ड सिम्पटम हैं। 1 मरीज को उच्च रक्तचाप, 02 बार बाईपास सर्जरी श्वास लेने में तकलीफ के कारण गंभीर स्थिति आईसीयू की सतत निगरानी में रखा गया है। श्वास लेने में तकलीफ के कारण कुल 9 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है। बाकी सभी मरीज एसिम्पटोमेटिक हैं। भर्ती मरीजों में 5 को उच्च रक्तचाप, 4 मरीज को हाईपोथायराडिज्म, 6 मरीज को मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप, 4 मरीज गर्भवती, 1 मरीज को उच्च रक्तचाप हाइपोथायरायडिज्म एवं अस्थमा, 07 मरीजों को मधुमेह की बीमारी है।