महीनों के प्रतीक्षा के बाद दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन सुबह 6:30 बजे पहुंची अंबिकापुर रेलवे स्टेशन …. ट्रेन में सवार थे मात्र 35 यात्री… वापसी मे 57 यात्रियों का रिजर्वेशन
अंबिकापुर- महीनों की प्रतीक्षा के बाद दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन सुबह 6:30 मिनट पर अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंची। स्टेशन प्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार मात्र 35 यात्री ही दुर्ग से अंबिकापुर यात्रा किए हैं। स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी यात्री दिखाई दिए सभी ने मास्क पहना हुआ था। प्लेटफार्म पर यात्रियों के ट्रेन से उतरते ही सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से जांच की गई इसके पश्चात ही उन्हें स्टेशन से बाहर जाने दिया गया यात्रियों के जाने के पश्चात प्लेटफार्म तथा ट्रेन को सैनिटाइज किया गया। अभी ट्रेन को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंद रखा गया है ताकि रात में यात्रा से पहले ट्रेन को दोबारा सेनीटाइज करने की आवश्यकता ना पड़े। आज शनिवार को अंबिकापुर से दुर्ग जाने के लिए अब तक थर्ड एसी में 39 यात्री एवं स्लीपर कोच 18 यात्री कुल 57 यात्री यात्रा करेंगे। वर्तमान में ट्रेन का समय परिवर्तित कर दिया गया है रात में 10:30 पर ट्रेन अंबिकापुर से दुर्ग के लिए रवाना होगी।