अम्बिकापुर

अंबिकापुर- सीतापुर नेशनल हाईवे की दुर्दशा पर नेताओं की उदासीनता से व्यथित अंबिकापुर के लोक गायक गोपाल पांडे ने देवी महामाया, कुदरगढ़, समलाई से विनती करते हुए गीत की रचना कर अपनी आवाज में वीडियो सोशल मीडिया में जारी किया..देखें वीडियो

अंबिकापुर – सरगुजा जिले के अंबिकापुर सीतापुर नेशनल हाईवे क्रमांक 43 की दुर्दशा से कई सालों से क्षेत्र के लोग परेशान हैं इस निर्माणाधीन नेशनल हाईवे ने बारिश में लोगों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी जगह-जगह बनाए गए डायवर्सन भारी बारिश से बह गएं जिससे आवागमन करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है दरअसल सीतापुर विधानसभा क्षेत्र प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का क्षेत्र है वह खुद लगातार इस सड़क की दुर्दशा को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाते नजर आते हैं और जब भी सीतापुर प्रवास पर पहुंचते हैं तब नेशनल हाईवे की दुर्दशा का जायजा लेने निकलते है। सत्ता बदल गई लेकिन सड़क की दुर्दशा नहीं सुधरी,, सरगुजा के लिए नासूर बने इस नेशनल हाईवे को लेकर अब स्थानीय गायकों ने अपने गीतों की रचना शुरू कर दी है अंबिकापुर के लोक गायक गोपाल पांडे ने सोशल मीडिया पर सीतापुर सड़क को लेकर म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है जिसमें सरकार को कोसते हुए सड़क बनने के लिए अब देवी माता महामाया ,कुदरगढ़ी व समलाई से विनती कर रहे हैं। सीतापुर सड़क की दुर्दशा और लोगों की परेशानी को लेकर प्रदेश के सभी आराध्य देवियों से गुहार लगा रहे हैं सरगुजा के लोग गायक गोपाल पांडे गीत की रचना कर खुद की आवाज में म्यूजिक वीडियो यूट्यूब और फेसबुक पर पोस्ट किया गया है इस वीडियो से ही सड़क की दुर्दशा का अनुमान लगाया जा सकता है। सड़क को लेकर चल रहे धीमी निर्माण गति व सरकार की सारी कोशिशें नाकाम होता देख गोपाल पांडे ने देवी गीत के माध्यम से सड़क की दुर्दशा को बताया है और कामना की है कि अब देवी माही सड़क को बनवा सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button