सरगुजा जिले में नरवा, गरुआ ,घुरवा, बारी योजना का हाल बेहाल… बांस और पत्ती से हो रहा है गौठान का निर्माण
अंबिकापुर – छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के अंतर्गत गोठान बनाने के कार्य प्रदेश के साथ समूचे जिले में चल रहा है लेकिन सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम ढोढा केसरा में बन रहा गौठान बांस के सहारे बनाया जा रहा है दरअसल लखनपुर ब्लाक के दूरस्थ ग्राम ढोढा खेसरा में सरपंच सचिव के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से बांस के सहारे गौठान मनाया जा रहा है जबकि कई ग्रामों में मजबूती के साथ पिलर युक्त सेड के साथ गौठान निर्माण किया जा रहा है लेकिन उस गांव के सरपंच सचिव के द्वारा सरकार की महत्वकांक्षी योजना को पलीता लगाने का प्रयास किया जा रहा है गांव के बीडीसी सहित ग्रामीणों का आरोप है कि घटिया स्तर का गौठान निर्माण किया जा रहा है जो कभी भी धरा शाही हो जाएगा तेज आंधी तूफान आने पर मवेशी हादसे का शिकार हो सकते हैं गांव के सरपंच आनंद राम नागवंशी का कहना है कि अधिकारियों के निर्देश पर इस प्रकार का निर्माण किया जा रहा है जिस में लगे हुए खुटे जंगलों से काटकर लगाए गए हैं ऐसे में हो रहे गोठान निर्माण स्थल पर पहुंचकर अधिकारियों को जायजा अधिकारियों को जायजा को जायजा लेने की आवश्यकता है अब ऐसे में बांस के सहारे कब तक चलेगी सरकार की महत्वकांक्षी योजना गौठान यह तो देखने वाली बात है।