जाने-माने दवा व्यवसाई के पुत्र ने बांंकी डेम में कूदकर की आत्महत्या… एनडीआरएफ की टीम शव बरामद करने में रही असफल स्थानीय युवाओं ने निकाला शव

अंबिकापुर. अंबिकापुर के प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी के पुत्र ने शहर से लगे बांकी डेम में कूदकर आत्महत्या कर ली गहरे पानी में डूब जाने के कारण उसकी मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस व एनडीआरएफ की टीम बाकी डैम पहुंच कर शव खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन शाम तक शव को बाहर नहीं निकाला जा सका। किंतु स्थानीय ग्रामीणों की पहल पर ग्राम के युवाओं ने अपने तरफ से कोशिश कर शव को बांकी डेम से बाहर निकाल लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के बाबूपारा निवासी तेज प्रताप सिंह टुटेजा बड़े दवा व्यवसायी हैं। इस परिवार के तेज मेडिकल के नाम से मेडिकल स्टोर संचालित हैं।
उनका पुत्र 31 वर्षीय अभिजीत सिंह टुटेजा मंगलवार की दोपहर करीब 2.30 बजे स्कूटी से शहर से लगे बांकी डेम पहुंचा। लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उसने डेम में छलांग लगा दी।
गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी डूबकर मौत हो गई। इसकी सूचना वहां के लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूटी के नंबर से युवक की पहचान दवा व्यवसायी के पुत्र के रूप में हुई।