अम्बिकापुर राजनंदगांव जिले मे नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में शहीद एसआई श्याम किशोर शर्मा पंचतत्व में विलीन हो गए । स्वर्गीय श्याम किशोर शर्मा को सरगुजा जिले के उनके गृह ग्राम खाला स्थित पुरातन तालाब के किनारे उनके पिता श्री बृज किशोर शर्मा ने मुखाग्नि दी। शहीद के अंतिम विदाई के समय भारी संख्या जन समुदाय उपस्थित था । दाह संस्कार से पूर्व सरगुजा पुलिस द्वारा शहीद एस आई को बंदूकों की सलामी दी गई। अंतिम संस्कार के समय आईजी रतनलाल डांगी, कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर, एसपी आशुतोष सिंह , एएसपी ओम चंदेल, दिलबाग सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
इसके पूर्व लगभग 1 बजे शहीद एस आई के पार्थिव शरीर को सेना के हेलीकॉप्टर से दरिमा हवाई अड्डा लाया गया जहां कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत सहित आईजी रतनलाल डांगी, कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर , पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह, एसपी ओम चंदेल सहित पुलिस व प्रशासनिक अमला उपस्थित था। दरिमा हवाई अड्डा पर मंत्री अमरजीत भगत द्वारा शहीद
एसआई श्याम किशोर शर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की गई। गौरतलब है कि शुक्रवार की रात नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान वीरता पूर्वक तीन नक्सलियों को मारने के बाद पेट में गोली लगने से राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा थाने में पदस्थ एस आई श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए थे।