राजीव गांधी जयंती के दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी राज्य के 21 जिलों में कांग्रेस भवन का शिलान्यास : प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया
अम्बिकापुर- राजीव गांधी जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के द्वारा कांग्रेस भवन कार्यालय का शिलान्यास किया जाएगा। दरअसल छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री व सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया अंबिकापुर पहुंचे जहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश के कांग्रेस जिलों में कांग्रेस भवन बनाने का निर्णय लिया गया है कई जिलों में कांग्रेस भवन कार्यालय बनने की कगार पर है ऐसे में अंबिकापुर घड़ी चौक के पास कांग्रेस कार्यालय भवन बनाया जाएगा कांग्रेस भवन सह कार्यालय का शिलान्यास राजीव गांधी जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित तमाम मंत्री उपस्थित रहेंगे जिसके बाद भवनों का शिलान्यास किया जाएगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस भवन के निर्माण के लिए जनसहयोग से राशि लेकर निर्माण किया जाएगा पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं विधायक गणों से कूपन के माध्यम से राशि ली जाएगी वही जो छोटे कार्यकर्ता है वे 5 से ₹10 देकर कांग्रेस भवन निर्माण में सहयोग प्रदान कर सकते हैं।
शिव कुमार डहरिया डरिया नगरी प्रशासन मंत्री छत्तीसगढ़ व सरगुजा जिला प्रभारी मंत्री