जिला पंचायत प्रांगण में शान से फहराया तिरंगा.. जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन मरावी ने किया ध्वजारोहण.. तिरंगे की ली सलामी और कहि ये बात..
सूरजपुर।जिला पंचायत प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों ने भारत माता की पूजा-अर्चना की।जिसके पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन मरावी ने ध्वजारोहण किया।तिरंगा फहराने के बाद तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा प्रांगण गूंजायमान हो गया।इसके बाद सभी ने खड़े होकर राष्ट्रगान और तिरंगे को सलामी दी।तत्पश्चात जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन मरावी ने उपस्थित सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार हमारे देश के वीरों ने देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपनी जान न्योछावर कर दिए उसी प्रकार हम सभी अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों को मिलकर कुछ ऐसा कार्य करें जिससे आने वाले समय में जो भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी आएं वह हम से प्रेरणा ले सकें और हमारे कार्यों की सराहना करें। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।सभी कोई मिलकर सहयोग भावना दिखाते हुए कार्य करें।अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 27 जिले हैं लेकिन हमारे सूरजपुर जिले में हम सब मिलकर ऐसा कार्य करें कि राज्य में हमारे जिले की सराहना की जा सके और हम नंबर वन पर रहें।इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, गौठान सभापति बिहारी लाल कुलदीप, निर्माण समिति सभापति उषा सिंह, स्वच्छता समिति के सभापति सुश्री शशी सिंह, कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष सुहागवती राजवाड़े, प्रतिनिधि हीरालाल राजवाड़े, सहकारी समिति सभापति अनीता चेरवा, महिला एवं बाल विकास सभापति दुर्गा सारथी सहित जिला पंचायत के सभीअधिकारी- कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.।