बलरामपुर के वाड्रफनगर वेयरहाउस में रखे 16 हजार बोरी चावल खराब होने के मामले में रायपुर भंडार गृह निगम के महाप्रबंधक अपनी टीम के साथ जांच करने पहुंचे
बलरामपुर- वाड्रफनगर के प्रेम नगर स्थित वेयरहाउस गोदाम में 16000 बोरी चावल खराब होने का मामला सामने आया था. पहले भी जिला स्तर के अधिकारियों की मौजूदगी में इस पर जांच की गई थी अब इसकी जांच करने रायपुर भंडार गृह निगम के महाप्रबंधक डॉ अजय कन्नौजे अपनी टीम के साथ गोदाम पहुंचे और उन्होंने स्थिति परिस्थिति का जायजा लिया. साथ ही यहां मौजूद अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए . आपको बता दें कि इससे पहले इस चावल को साफ करके सप्लाई हेतु रखने का मामला भी सामने आया था.फिलहाल इस अधिकारियों का कहना है कि लैब टेस्टिंग के बाद ही इसका उपयोग किया जा सकता है या नहीं यह देखना होगा. उन्होंने यह भी बताया की भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण भी इस चावल की गुणवत्ता की रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी. जिसकी टीम भी आई हुई है और सैंपल पर ले लिया गया है।