ग्रामीणों ने लगाया सरपंच पति पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप…. खाद्य मंत्री से शिकायत के बावजूद नहीं सुधरे हैं हालात

अम्बिकापुर – सरगुजा जिले के ग्राम पंचायत बारढोढ़ी के ग्रामीणों को सही ढंग से राशन नहीं मिलने से ग्रामीण नाराज है ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें सरकार द्वारा जितना राशन दिया जाता है उतना राशन उन्हें नहीं मिल पा रहा है ग्रामीणों ने राशन वितरण करने वाले सरपंच पति को हटाने की मांग करते हुए सही तरीके से राशन वितरण करने की मांग किए हैं । यहां बताना लाजमी होगा कि इससे पूर्व भी अंबिकापुर में शिकायत मिलने पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत द्वारा जांच के निर्देश दिए थे ओर कार्यवाही भी की गई थी इसके बावजूद राशन दुकान संचालक अपनी मनमानी करते हुए सही तरीके से राशन वितरण करने में लापरवाही बरसते हैं।
लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा अतिरिक्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन राशन कार्ड धारियों को कितना राशन मिलना है इस बात की जानकारी नहीं होने से उचित मूल्य दुकान संचालक इसका फायदा उठाकर गरीबों के राशन में डाका डाल रहे हैं यही मुख्य वजह है कि सरगुजा जिले के ग्राम पंचायत बारढोढ़ी के ग्रामीण आज राशन लेने पहुंचे लेकिन उन्हें राशन नहीं मिला ,, ग्रामीणों का आरोप है कि राशन दुकान संचालक सरपंच पति तीजर साय शराब पीकर राशन विचरण करता है और कई लोगों को राशन भी नहीं देता है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और वे उसे हटाने की मांग करते हुए सही ढंग से राशन वितरण करने की मांग कर रहे हैं।