
रायपुर- निगम मंडल की दूसरी सूची तैयार हो गई है छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया इस सूची को हाईकमान से मंजूरी के लिए दिल्ली लेकर जाएंगे. हाईकमान की मंजूरी के बाद सूची जारी कर दी जाएगी. पीएल पुनिया ने मीडिया को बताया कि देर रात तक सीएम हाउस में समन्वय समिति की बैठक चली जिसमें सूची को अंतिम रूप दिया गया प्रभारी महासचिव ने अभी बताया कि इस सूची के बाद बाद और भी सूची जारी की जाएगी ज्ञात हो कि अब तक तक कांग्रेस के 67 विधायकों में से पचास विधायकों को समायोजित किया जा चुका है जिनमें मंत्री मंडल में 12, संसदीय सचिव के रुप में 15, विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रुप में दो, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण में तीन, राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण में तीन, सरगुजा विकास प्राधिकरण में तीन, बस्तर विकास प्राधिकरण में तीन,मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण में तीन के साथ साथ पिछली बार निगम मंडल की पहली सूची में पाँच विधायकों को शामिल किया गया था।