सूरजपुर

अयोध्या में श्रीराम भूमिपूजन के बाद भैयाथान के बड़सरा में सुंदरकांड का पाठ…भजनकीर्तन एवं महाआरती के बाद 1100 दीप प्रज्वलित किया गया..

भैयाथान। अयोध्या में श्री राम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन जैसे ही हुई इधर पूरे देश में लोग उत्साह उमंग और श्री राम के भक्ति में डूब गए। ऐतिहासिक दिन को राम भक्तों ने यादगार बनाने हेतु खुशी से जय श्रीराम के नारे लगाकर पटाखे छोड़कर आतिशबाजी करते रहे। इसी तारतम्य में भैयाथान विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़सरा के राम मंदिर में सुंदरकांड का पाठ,भजनकीर्तन,महाआरती के बाद 1100 दीप प्रज्वलित किया गया।

क्षेत्र के जनपद सदस्य सुनील साहू व गणमान्य नागरिकों के द्वारा अयोध्या में भूमि पूजन होते ही बड़सरा चौक पर पटाखे फोड़कर जय श्रीराम के नारे लगाकर जमकर आतिशबाजी की गई।

घरों में लगाए गए ध्वज व जलाए गए दीप

बड़सरा में श्री राम के प्रतीक ध्वज को घरों में लगाया गया और प्रत्येक घरों में शाम को दीप जलाया गया। प्रत्येक घर में श्री राम के प्रति भक्ति व श्रद्धा देखने को मिली।
श्री राम मंदिर में स्थानीय विश्व कल्याण समिति के द्वारा सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दोपहर से सुंदरकांड का पाठ,भजन कीर्तन व शाम को राम जी का महाआरती किया गया।

जनपद सदस्य ने श्री राम मंदिर में पूजा पाठ करके 1100 दीप प्रज्वलित किया

बडसरा स्थित श्री राम मंदिर में विश्व कल्याण समिति के द्वारा दोपहर से शुरू हुए सुंदरकांड का पाठ,भजन कीर्तन करने के बाद क्षेत्र के जनपद सदस्य सुनील साहू ने पं.गायत्री दुबे के द्वारा विधिवत पूजा पाठ व आरती किया। तदोपरांत गणमान्य नागरिकों व रामभक्तों के द्वारा मंदिर परिसर में 1100 दीप प्रज्वलित किया गया। दीप से पूरा मंदिर परिसर जगमगा उठा। पूरा गांव राममय नजर आया। मंदिर के संरक्षक राम बिलास जायसवाल व उनकी पत्नी शशि जायसवाल सुबह से उपस्थित रहे।
इस दौरान रामू गोस्वामी, सोनू जायसवाल, सुशील साहू, रामनारायण यादव, राजकुमार साहू,परमेश्वर यादव, सरपंच बसकर ललिता सिंह,प्रमोद सिंह,सुरेश जायसवाल,दीपक गुप्ता,मनीष यादव,निर्मल जायसवाल,अनित यादव और विश्व कल्याण समिति के गोविंद चंद्रपुरी, हरिकिशुन गोस्वामी ,रामलाल यादव, रामलखन देवांगन,कमलेश दुबे सहित कई राम भक्त उपस्थित रहे।

वही दूसरी ओर ग्राम पंचायत डबरी पारा के श्री राम मंदिर में सुंदरकांड का पाठ व भजन कीर्तन कर दीप प्रज्वलित किया गया। साथ ही अटल चौक पर दीप जलाकर जय श्रीराम के नारे लगाए व आतिशबाजी कर खुशियां मनाई गई। राम मंदिर में विधिवत पूजा-पाठ कृष्ण कुमार साहू के द्वारा किया गया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू, नीतीश साहू,राम दत्त पांडेय, राजेश साहू, दीप नारायण साहू, विजय साहू, रितेश साहू,सौरभ साहू,राजेश्वर साहू, अनिल,अशोक, रामस्वरूप,सूरत, दीपक, बनारसी, राजकुमार, रामदेव, चंद्रिका सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button