बलरामपुर

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही:- एंबुलेंस के अभाव में घायल बेटे को ठेले में लादकर मां पहुंची अस्पताल

वाड्रफनगर- बलरामपुर जिले के नगर पंचायत वाड्रफनगर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है जहां स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण  एक मां   अपने  घायल बेटे को एंबुलेंस  ना मिलने के कारण  ठेले में लादकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़।

नगर पंचायत वाड्रफनगर निवासी अशोक उर्फ बबुआ पिता दुखी पासवान 42 वर्ष ठेला चलाकर जीवन-यापन करता है। बुधवार को नगर के राजीव गांधी चौक पर अचानक चक्कर आने पर वह गिर पड़ा, इससे उसे गंभीर चोटें आईं। और बुरी तरह घायल हो गया।जिसके बाद उसे प्रत्यक्ष दर्शियों ने हास्पिटल ले जाने के लिए 108 एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी 108 नही आया।जिसके बाद जिस ठेला को युवक चलता था उसी में लाद कर एक सहयोगी के साथ उसकी माँ पीछे से धकेलते हुई उसे हास्पिटल तक ले आई और सिर में चोट लगने के कारण डाक्टरो ने उसे अम्बिकापुर रिफर कर दिया।लेकिन उसे अम्बिकापुर जाने के लिए एम्बुलेंस नही मिल सकी।जिसके करण वह अभी भी वाड्रफनगर हॉस्पिटल में ही है।पीड़ित के माँ से बात की गई तो उसने बताया कि मेरे पास इलाज के लिए पैसा नही है और प्राइवेट वाहन कर अम्बिकापुर भी नही ले जा सकती हूं एबुलेंस का इन्तज़ार कर रही हूं जैसे ही आएगा इसको अम्बिकापुर ले कर जाएंगे।

इस संबंध में डॉक्टर शशांक गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 108 के लिए सीधा रायपुर फोन लगता है वहीं से कंट्रोल किया जाता है अब क्या कारण है एंबुलेंस क्यों नहीं है यह तो कंट्रोल रूम वाले बताएंगे और फिलहाल यह दोनों एंबुलेंस बाहर गए हुए हैं जिसके कारण इन्हें एंबुलेंस मुहैया नहीं की जा सकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button