Corona Brekingअम्बिकापुर
अम्बिकापुर में दो कोरोना पॉजिटिव एवं लखनपुर में 1 स्टाफ नर्स सहित 3 करोना संक्रमित मरीज
अम्बिकापुर – जिला सर्विलेंस अधिकारी ने बताया है कि सरगुजा जिले में 6 अगस्त शाम 5ः35 बजे तक 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। एक मरीज खालापारा अम्बिकापुर तथा दूसरा मरीज सुभाष नगर अम्बिकापुर निवासी है। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में 11 मरीज, साई हॉस्टल में 5 मरीज तथा एम्स रायपुर में 4 मरीज भर्ती है। जिले में अब तक 244 पॉजिटिव केस मिले हैं जिनमें से 222 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं। आज 246 संदिग्धों का आरटीपीसीआर जांच हेतु सैम्पल लिया गया है।